Nainital-Haldwani News

ऐसे अधिकारी पेश करते हैं मिसाल, 9 किलोमीटर पैदल चल लोगों के पास पहुंचे डीएम


नैनीताल के डीएम सविन बंसल एक बार फिर सुर्खियों में है। डीएम राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सल्यूड़ा व नई कटिंग हो रही पिनरो मोटर मार्ग का निरीक्षण करने के लिए वह 9 किमी पैदल चलकर भीमताल ब्लाॅक के दूरस्थ ग्राम उडुवा पहुंचे। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उडुवा में डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस शिविर में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। शिविर में 34 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से अधिकांश शिकायतों का डीएम बंसल ने मौके पर निराकरण किया गया।

उडुवा वासियों ने डीएम के सामने जमरानी बांध डूब क्षेत्र में जिन किसानों की भूमि आ रही है उन्हें नौकरी के साथ ही 5 एकड़ भूमि  दिये जाने की मांग रखी। इस मामले पर डीएम बंसल ने कहा डूब क्षेत्र मे आ रहे 6 गांव के 462 परिवारों की भूमि का सिंचाई विभाग द्वारा सर्वे करते हुए मार्किंग पीलर लगाये जा रहे है। प्रशासन व सरकार जनता के साथ है जमरानी बांध के विस्थापितों को लारा एक्ट के अन्तर्गत पूर्ण लाभ दिया जायेगा, किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा। बांध विस्थापितों को रोड साईड विस्थापित किया जायेगा तथा सभी सुविधायें दी जायेगी। उन्होने कहा जिनकी जमीन उनके नाम अभी नही चढी है उनके नाम चढाया जायेगा। उन्होंने जनता की मांग पर उडुवा उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय की छत मरम्मत एवं पलास्टर, फर्नीचर हेतु 5 लाभ रूपये स्वीकृति दी, साथ ही उन्होंने छोटा कैलाश से उडुवा तक वन विभाग के पैदल मार्ग की मरम्मत एवं सुधारीकरण हेतु जिला योजना से धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने उडुवा/हैडाखान में बैंक खुलवाने की मांग पर सहायक लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे तुरन्त सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, साथ ही उन्होंने क्षेत्र में लोगो के खाते खुलवाने हेतु शिविर लगाने के निर्देश बीडीओ व बैंक अधिकारियों को दिए।

उन्होंने भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक विस्तृत जानकारियाॅ ली व विभिन्न पेंशन योजनाओं के खाता धारकों से बैंक लेन देन की जानकारियां ली। क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा दे रहे आईडीबीआई बैंक मैनेजर ने बताया कि उनके वीसी द्वारा जनता को ऋण, जमा, पेंशन आदि भुगतान की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने त्वरित लाभ हेतु बच्च्चों के बैंक खाते व स्कूलों के एसएमसी के खाते आईडीबीआई बैंक में खाता खुलवाने का आग्रह किया, जिस पर डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अग्रिम कार्यवाही करें, साथ ही आईडीबीआई प्रबन्धक को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में एक-एक कम्प्यूटर डोनेट करने की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने बताया कि उडुवा-पस्तोला को सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु 6 किमी सड़क प्रस्ताव शासन को भेजा गया है,जिसकी स्वीकृति के लिए व्यक्तिगत तौर पर लगातार शासन से वार्ता की जा रही है। इसके साथ ही हेड़ाखान के ऊपर साईड नदी पार करने हेतु ट्राॅली लगाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिए।  


डीएम बंसल तथा विधायक राम सिंह कैड़ा ने प्राथमिक व उ.मा.विद्यालय तथा आंगनबाड़ी के बच्चों को स्वच्छता किट, रजिस्टर, एटलस, पुस्तकें, लेखन सामग्री आदि वितरित किए। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बेटियों के लिए बेबी किट भी प्रदान की। शिविर में क्षेत्रीय जनता व बच्चों को आधुनिक तकनीकि से रूबरू कराते हुए ड्रोन उड़ाने का प्रदर्शन भी किया, ड्रोन को अपने सम्मुख उड़ता देख बच्चों के चहरे खिल उठे।


 शिविर में 14 आधार कार्ड बनाए गए, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 120 व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण, 2 बच्चों का टीकाकरण, 45 व्यक्तियों का शुगर टेस्ट, 5 बच्चो को स्वास्थ्य लाभ हेतु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्च स्तरीय ईलाज हेतु रेफर किया गया तथा 2 व्यक्ति दिव्यांगता प्रमाणपत्र हेतु चिन्हित किए गए, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 51 व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण किया गया। 152 व्यक्तियों का वोटर सत्यापन कार्य किया गया। जबकि समाज कल्याण द्वारा 8 वृद्धा वस्था पेंशन स्वीकृत की गई व दो आधार कार्ड पेंशन खाते से लिंक किए गए। श्रम विभाग द्वारा 12 श्रमिकों के पंजीयन किया, गा्रम्य विकास विभाग द्वारा 14 परिवार रजिस्टर की नकल व 4 राशन कार्ड स्वीकृत किए तथा 18 बीपीएल क्रमांक जारी किए गए। सेवा योजन विभाग द्वारा 19 व्यक्तियों की रोजगार काउंसिलिंग की गयी, कृषि विभाग द्वारा 43 व्यक्तियों को दवाई वितरण की गयी। बाल विकास विभाग द्वारा नन्दा-गौरा योजना के दो आवेदन स्वीकृत किए गए।  इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर मौके पर ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ से जनता का लाभांवित किया गया।


शिविर में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, अधीक्षण अभियन्ता सिचाई एनएस पतियाल, लोनिवि डीएस कुटियाल,जिला अर्थसंख्याधिकारी एलएम जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 पीएस भण्डारी, अधिशासी अभियनता विद्युत सैयद उस्मान, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार, श्रम अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल,डीईओ एचएल गौतम,गोपाल स्वरूप, बीडीओ दिनेश दिगारी के अलावाा प्रधान उडवा इन्द्रा देवी, पस्तोला खष्टी राघव, डीकर सिंह मैवाड़ी, मोहन सिंह बबियाड़ी, हैडाखान पलडिया, अमृतपुर प्रधान डीके शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रेम बृजवासी के अलावा गोपाल सिह सम्भल, केदार पलडिया, पूरन सिह सम्बल, दीवान सिह सम्बल के अलावा बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

To Top