Nainital-Haldwani News

नैनीताल: प्रेमी के लिए किशोरी ने चुराया पिता का ATM,ऐसे खुली पोल


नैनीताल: कुछ दिन पहले प्रेमी की मदद के लिए मां के जेवरात बेचने वाले मामले में ATM कार्ड ने भी एंट्री ले ली है। मामलें की जांच कर रही पुलिस को पूछताछ में पता चला है युवक के लिए युवती ने पिता का एटीएम भी चुराया था। युवक के परिजनों को जब ये बताया गया तो उन्होंने रुपए वापस करने की बात पुलिस के सामने की है। कहा जा रहा है कि युवती ने युवक को करीब 4 लाख रुपए दिए लेकिन युवक ने इसे इंकार किया है। उसका कहना है कि युवती ने उसे रुपए जरूर दिए हैं, जिनकी संख्या करीब 70-80 हजार होगी।

दोनों के बीच लेनेदेने पिछले 18 महीने से चल रहा था। पुलिस ने युवक को शनिवार तक बैंक के दस्तावेज पेश करने का वक्त दिया है। अगर वो शनिवार तक यह सभी रिकॉर्ड पेश नहीं करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। खबर के अनुसार गुरुवार को अयारपाटा की रहने वाली युवती और हरियाणा में नौकरी करने वाला युवक अभिभावकों के साथ कोतवाली पहुंचा। युवक मूलरूप से देवीधुरा का रहने वाला है।

युवती के युवक पर झांसा देकर ठग्गी करने का आरोप लगाया है। गया। किशोरी को अपने प्यार में फंसाकर युवक पैसे मांगने लगा। किशोरी ने पुलिस से कहा कि युवक पर भरोसा कर उसके खाते में नगदी और जेवर बेचकर चार लाख रुपये जमा किए। इसके बाद युवक ने उसे ब्लॉक कर दिया।

युवती ने इसके बाद घर से रुपये और जेवर गायब होने की जानकारी परिजनों को बताई। परिजन बुधवार को किशोरी को लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने युवक और उसके परिवार से संपर्क किया और युवक ने रिकॉर्ड पेश करने को कहा है।

To Top