हल्द्वानी: डीएम सविन बंसल ने जब से जिले का कार्यभार संभाला हैं वो उन परेशानियों पर ज्यादा फोक्स हैं जो सालों से नहीं बदली हैं। इस सब में पहला नाम आता है जिले के सरकारी हॉस्पिटलों की हालात। जनसंख्या बढ़ रही है लेकिन इलाज सुविधाओं में ना के बराबर बढ़ोतरी हुई है। सरकारी कर्मचारियों की लापरवाह कार्यशैली कुछ दिन पहले ही डीएम के निरीक्षण में सामने आई है। सरकारी हॉस्पिटल मरीज पहुंचता तो है वहां से रास्ता इलाज की तरफ जाने के बजाए निजी हॉस्पिटलों की ओर चले जाता है। एक बार फिर डीएम सविन बंसल ने स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए कदम उठाया है। जिले में बेहतर जनस्वास्थ्य एवं लोगों को सरकारी अस्पतालों मे हो रही दिक्कतों के समाधान के लिए जिलास्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित करने की बात कही है।
डीएम सविन बसंल ने बताया कि कोई भी मरीज या तीमारदार अस्पताल की सेवाओं, डाक्टरों एवं कर्मचारियों के व्यवहार, सफाई व्यवस्था, बाहर से दवा लिखने, सुविधा शुक्ल मांगने, सही तरह इलाज न करने, अनावश्यक परेशान करने, आयुष्मान कार्ड होने के बाद सुविधा न देने, खराब गुणवत्ता का भोजन सप्लाई करने, जेनेरिक दवाइयां न देने के अलावा अस्पताल की अन्य अव्यवस्थाओं से असंतुष्ट है तो वह शिकायत कन्ट्रोल रूम के 05943-231178 या 237779 अथवा 1077 पर दर्ज करा सकते हैं।
डीएम सविन बंसल ने बेस चिकित्सालय हल्द्वानी,महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, रामदत्त जोशी चिकित्सालय रामनगर एवं रैमजे चिकित्सालय नैनीताल एवं जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों मे कंट्रोल रूम के नम्बर चस्पा करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने यह नम्बर रोगी पंजीकरण कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, इमरजेंसी, प्राइवेट वार्ड,पैथोलौजी पर बडे़ शब्दों के अक्षरों में अंकित किया जाए। यह व्यवस्था तीन दिन के भीतर प्रभावी कर दी जाए।
डीएम सविन बंसल अपनी इस तरह की कार्यशैली के लिए ही विख्यात हैं। सरकारी हॉस्पिटलों की स्थिति ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। कभी मशीने नहीं चलती हैं तो कभी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स नहीं होते हैं। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के पास निजी हॉस्पिटल जाने के अलावा कोई रास्ता भी नहीं होता है। हेल्पलाइन नंबर के आने से मरीजों के इलाज और हॉस्पिटल के कार्य की रिपोर्ट सीधे डीएम के पास पहुंच पाएगी।