Nainital-Haldwani News

नैनीताल की स्मार्ट पुलिस ने खोज निकाले 21 लाख रुपए से ज्यादा के स्मार्टफोन


नैनीताल: जिले की पुलिस की स्मार्ट कार्यशैली सुर्खियों में रहती है, इसी कारण से जिले का एक थाना 2017 में देश के टॉप थानों में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी हुआ था। एक बार फिर नैनीताल पुलिस ने इसका उदाहरण पेश किया है। इस बार नैनीताल पुलिस ने करीब 178 स्मार्टफोन खोज निकाले हैं जिनकी कीमत 21 लाख रुपए से ज्यादा है।एसएसपी सुनील कुमार मीणा द्वारा आम जनता की मोबाइल खोने/ चोरी होने के लिखित एवं ऑनलाइन शिकायतों को गंम्भीरता से लेते हुये इन पर त्वरित कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप सैल को प्रभावी किया गया है।

उक्त सैल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी, हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा दिनेश पन्त, प्रभारी एस0ओ0जी0 मोबाइल एप नैनीताल के नेतृत्व में प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल एप पुलिस टीम कांस्टेबल अशोक सिंह रावत और चन्दन सिंह के द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों से कुल 186 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 2,125,000/- रूपयें को रिकवर कर शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किये गये।

Join-WhatsApp-Group

नोटः- जनपद नैनीताल मोबाइल एप एवं एस0ओ0जी0 नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में कुल 736 मोबाइल रिकवर किये गये थे। तथा कुल मिलाकर अब तक संयुक्त टीमों द्वारा 922 मोबाइल को रिकवर किया गया है।*
क्र0सं0 मोबाइल कम्पनी मोबाइलों की सख्या कीमत
1 ओप्पो 38 456000
2 विवो 25 275000
3 ओनर 03 42000
4 माईक्रोमैक्स 06 36000
5 सैमसेंग 44 528000
6 आइटेल 01 1000
7 रेडमी एमआई 43 602000
8 वन प्लस 02 24000
9 टेक्नो 01 8000
10 लाईफ 01 6000
11 मोटो 06 32000
12 एचटीसी 01 12000
13 इनफोक्स 02 8000
14 नोकिया 03 18000
15 लावा 01 8000
16 लेनेवो 02 12000
17 रियलमी 02 32000
18 जीओनी 04 25000
कुल मोबाइल 178 2125000 रूपये

To Top