Nainital-Haldwani News नकारात्मक गतिविधियों के खिलाफ एक और वार,POLICE के हत्थे चढ़े दो सटोरिए By Haldwani Live News Desk Posted on 01/08/2019 Share Tweet Share Email Comments नैनीताल जिले में नकारात्मक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को रोजाना सफलता मिल रही है। स्मैक, चरस, चोर और सटोरिएं रोज POLICE के हत्थे चढ़ रहे हैं। बुधवार को भी कालाढूंगी POLICE ने बंजारा बस्ती कालाढूंगी से दो सटोरियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान सरवर अली पुत्र सादिक अहमद निवासी वार्ड न०03 कालाढूंगी नैनीताल और इरशाद पुत्र इस्लाम अहमद निवासी वार्ड न0-03 कालाढूंगी नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5100 रुपए, पैन डायरी सट्टा पर्ची और पैन बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग कर जेल भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस द्वारा बरेली रोड स्थित गुप्ता होटल के स्वामी सौरभ गुप्ता पुत्र प्रेम पाल निवासी गौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र-21 वर्ष को रेस्टोरेंट में शराब पिलाते हुये कब्जे से अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया ।अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 60/22 Ex act में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया । तथा रेस्टोरेंट में शराब पीने वाले 07 लोगो के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान कर भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी । Related Items:bookies arrested, haldwanilive, jail, Kaladungi, nainital police Share Tweet Share Recommended for you नैनीताल डीएसबी की छात्रा दीक्षा को मिली पीएचडी की उपाधि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पॉस्को का मामला दर्ज उत्तराखंड में ठंड को साथ बारिश, मौसम विभाग का तीन जिलों के लिए अपडेट