नैनीताल: कोरोना संकट ने करोड़ो लोगों का रोजगार छिन लिया है। दूसरे राज्यों से लोग नौकरी छोड़कर घर पहुंचे हैं। सरकार प्रवासियों की मदद के लिए रोजगार योजनाओं को धरातल में जल्द से जल्द उतारने का प्रयास कर रही है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह रोजगार कते संबंध में लोगों को जागरूक करें और मदद करें। लेकिन कुछ अधिकारी इस मुश्किल की घड़ी में भी रोजगार करने की कोशिश कर रहे लोगों को परेशान कर रहे हैं। उनके भ्रष्ट कार्यशैली सरकार व प्रशासन की छवि खराब कर रही है। एक मामला सामने आया है नैनीताल से, जहां एक युवक फड़ चलाता है। उसने डीएम सविन बंसल और एसएसपी एसपी मीणा को खत लिखा है कि नगर पालिका के अधिकारी और सभासद फड़ लगाने के लिए रुपए मांग रहे हैं। शिकायत पत्र के मिलने के बाद नगर पालिका में खलबली मच गई है। युवक ने बताया है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और अगर उसे फड़ लगाने की अनुमति नहीं मिलती है तो वह आत्महत्या कर लेगा।
डीएम और एसएसपी को भेजे पत्र में युवक ने नगर पालिका अधिकारियों और सभासदों पर गंभीर आरोप लगाए। युवक ने एसएपी और डीएम से कहा कि वह फड़ लगाकार लॉकडाउन के चलते घर में पैदा हुए आर्थिक संकट को दूर करने की कोशिश कर रहा है। वह फड़ नहीं लगाएगा तो घर चलाना मुश्किल होगा। फड़ संचालकों को नगर पालिका की तरफ से वेंडर कार्ड दिए जा रहे हैं, लेकिन कुछ सभासद इस वेंडर कार्ड के एवज में हर फड़ वाले से 25000 रुपये की डिमांड कर रहे हैं। जो लोग रुपए देने में सक्षम नही हैं उन्हे नाम पात्रता सूची से हटाए जाने की धमकी दी जा रही है। युवक की शिकायत बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में फड़ संचालकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।