Uttarakhand News

नैनीताल में पिता की डांट से 11वीं के छात्र ने घर में लगाई फांसी , जानें पूरा मामला


हल्द्वानीःकई बार देखा जाता है। कि बच्चों पर ज्यादा शक्ति करने से बच्चें गलत कदम उठा लेते है। जिसमें कई छात्र अपने उपर आये दबाव को सहन नहीं कर पाते है। कुछ बच्चें नशे की राह पर चलने लगते हैतो कुछ आत्महत्या का तक प्रयाश करने लगते है। इसी बीच एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जिसमें 11वीं के छात्र अमन कुमार ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया दिया ।
दअरसल तल्लीताल के लंक्षम आउट हाउस के पास रहने वाले जॉनी कुमार का पुत्र अमन जो जीआईसी में कक्षा 11 का छात्र बताया जा रहा है। रविवार की सुबह को अमन घर पर ही था। अमन के पिता जॉनी कुमार ने अपने बेटे को कुछ बात पर डांटा था जिसके बाद जॉनी अपने काम पर चला गया। पर पिता की डांट को गलत ठहराते हुए अमन ने आत्महत्या कर ली । पिता के जाने के बाद अमन ने छत पर रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद अमन के छोटे भाई-बहन बहार से खेलकर अन्दर आये तो उन्होने अपने भाई को फंदे पर लटका पाकर पड़ोसियों को अवाज लगाकर बुलाया जिसके बाद पड़ोसियों ने अमन के पिता जॉनी कुमार को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद पड़ोसियों ने अमन को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डाक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। एसआई देवनाथ गोस्वामी ने घटना की जानकारी प्राप्त कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कर अमन का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद अमन के घर में कोहराम सा मच गया। खबर के अनुसार अमन के माता-पिता दोनों सफाई कर्मचारी का काम करते है, अमन अपने तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था। अमन की इस घटना से स्कूल के शिक्षक भी काफी हैरान दिखाई दे रहा है, अमन के शिक्षकों ने बताया कि अमन एक होनहार बच्चा था। साथ ही अमन मिलनसार भी था।

To Top