Nainital-Haldwani News

नैनीताल के इंद्र सिंह कोरंगा… खाई में फंसे लोगों की मदद करते हुए खुद भी घायल हो गए


नैनीताल: रविवार रात को नैनीताल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। नलिनी क्षेत्र में पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस में 32 यात्री सवार थे और 7 लोगों की मौत हो गई। सभी नैनीताल घूमने आए थे और वापस लौट रहे थे। सात वर्षीय मनमीत पुत्र रमन नयन, संगीता, पुष्पा, ज्योति के रूप में तीन शवों की पहचान हुई है। तीन शवों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। ( Haryana School Bus Accident in Nainital)

बस के खाई में गिरने के बाद राहगीरों ने पुलिस व राहत टीम के पहुंचने से पहले रेस्क्यू शुरू कर दिया था। नलिनी गांव के रहने वाले इंद्र सिंह कोरंगा भी उन लोगों में शामिल हैं जो सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे और खाई में उतर गए। पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ रस्सी के सहारे वह घायलों को बाहर निकालते रहे। इस बीच वो खुद भी घायल हो गए। रेस्क्यू के दौरान एक पत्थर के गिरने से उनका पैर घायल हो गया। घायलों की मदद कर रहे इंद्र सिंह कोरंगा को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और उनके पैर में फ्रैक्चर में आया है। इंद्र सिंह कोरंगा नैनीताल में एक होटल में नौकरी करते हैं। ( Indar Singh Koranga Nainital)

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर, ग्राम पातन हिसार हरियाणा की बस तीन बच्चों व स्कूल के स्टाफ को लेकर शनिवार को नैनीताल घूमने आई थी। रविवार रात पर्यटक वापस लौट रहे थे। कालाढूंगी रोड पर उनकी बस नलिनी के समीप पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार, प्रथम दृष्टया हादसा बस का स्टेयरिंग लॉक होने से हुआ है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। पुलिस ने देर रात रेस्क्यू कर पर्यटकों की जान बचाई।  ( Nainital Bus Accident)

To Top