
Haldwani: Nagar Nigam Election:
स्थानीय नगर सामान्य निर्वाचन 2024: तैयारियां और मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी
पोलिंग पार्टियों का सफल संचालन
स्थानीय नगर सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए कुल 1828 पोलिंग पार्टियां (आरक्षित सहित) एमबी इंटर कॉलेज से 118 वाहनों के माध्यम से रवाना की गईं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए 14 जोनल मजिस्ट्रेट और 48 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही, हल्द्वानी और रामनगर क्षेत्रों में तीन-तीन वार्डों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
मतदान केंद्र और वार्डों का विवरण
जनपद में कुल 125 वार्ड हैं, जिनमें हल्द्वानी में 60, नैनीताल में 15, रामनगर में 20, भीमताल में 9 और लालकुआं, कालाढूंगी एवं रामनगर में 7-7 वार्ड हैं। इस बार 164 मतदान केंद्रों और 402 मतदान स्थलों का गठन किया गया है। इनमें से 52 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जबकि 72 मतदान केंद्र अति-संवेदनशील माने गए हैं, जिन पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
मतगणना केंद्र और प्रक्रिया
मतगणना तीन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी:
- हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं: एमबी इंटर कॉलेज
- नैनीताल, भवाली और भीमताल: जीजीआईसी नैनीताल
- रामनगर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर
नगर निगम हल्द्वानी में कुल 56 मतगणना टेबल लगाए गए हैं, जबकि नैनीताल और रामनगर में 14-14 टेबल और भीमताल, भवाली, कालाढूंगी तथा लालकुआं में 4-4 टेबल लगाए गए हैं।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर ली गई है और उन्हें मतदान केंद्रों तक लाने-ले जाने के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। मतदान दिवस पर वाहन का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वाहनों में मतदाताओं को लाने-ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
मतगणना के चरण
मतगणना छह चरणों में की जाएगी। हल्द्वानी में पहले चरण में वार्ड 1, 18, 35 और 47 की मतगणना होगी, जबकि अंतिम चरण में हीरानगर, ब्यूरा दमुवाढूंगा बस्ती, बिठौरिया और गौजाजाली वार्डों की मतगणना होगी।
सुरक्षा व्यवस्था और शस्त्र जमा
जनपद में कुल 3654 लाइसेंसी शस्त्र हैं। 23 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक 1987 शस्त्र जमा किए गए हैं, जबकि पहले से 504 शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। यह सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध और सुरक्षित रहे।
मतदाता विवरण
जनपद में कुल 168084 महिला, 175704 पुरुष और 36 अन्य मतदाता हैं। विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है:
- हल्द्वानी: 118931 महिला, 123540 पुरुष, 16 अन्य
- नैनीताल: 12514 महिला, 13114 पुरुष, 1 अन्य
- रामनगर: 21897 महिला, 23250 पुरुष, 16 अन्य
- भवाली: 2965 महिला, 3022 पुरुष, 1 अन्य
- भीमताल: 4871 महिला, 5242 पुरुष
- कालाढूंगी: 4298 महिला, 4470 पुरुष, 2 अन्य
- लालकुआं: 2608 महिला, 3066 पुरुष
इस विस्तृत व्यवस्था के साथ, निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक और पूरी जिम्मेदारी से मतदान में भाग लें।
