
रामनगर : कुमाऊं क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बैनर तले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) पहली बार कुमाऊं क्षेत्र में रणजी ट्रॉफी मैच का आयोजन कर रहा है। यह मुकाबला कॉर्बेट नगरी रामनगर के कौशिकी क्रिकेट अकादमी मैदान में खेला जा रहा है।
यह आयोजन न केवल उत्तराखंड क्रिकेट के लिए बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। बीसीसीआई की गाइडलाइन के तहत मैदान की पिच से लेकर सुरक्षा और सुविधाओं तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
चार दिवसीय यह रणजी मुकाबला शनिवार से मंगलवार तक खेला जाएगा, जिसमें उत्तराखंड टीम का सामना ऑल इंडिया रेलवे की मजबूत टीम से होगा। रेलवे टीम में आईपीएल फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस से खेलने वाले करन शर्मा, हिमांशु सांगवान, उपेंद्र यादव और जे. सुचिथ जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीं, उत्तराखंड टीम में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ी मैदान में उतर रहे हैं। खिलाड़ियों और स्थानीय दर्शकों में इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक मेहरा ने इस आयोजन को “राज्य के क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अध्याय” करार दिया। उन्होंने कहा, “रामनगर में रणजी ट्रॉफी का आयोजन न केवल कुमाऊं क्षेत्र को राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर नई पहचान देगा, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान करेगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि मैदान की पिच, खिलाड़ियों की सुविधाएं और दर्शकों की सुरक्षा बीसीसीआई की तकनीकी टीम की देखरेख में सुनिश्चित की गई हैं। स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि इस आयोजन से न केवल क्षेत्र में क्रिकेट के विकास को नई दिशा मिलेगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। रणजी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर से आने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की आमद क्षेत्र के लिए आर्थिक दृष्टि से भी लाभदायक होगी।
कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के प्रवेश द्वार पर बसे रामनगर में रणजी ट्रॉफी का आयोजन कुमाऊं की खेल संस्कृति के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस मैच के साथ कौशिकी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का नाम अब आधिकारिक तौर पर भारत की क्रिकेट डायरी में दर्ज हो गया है।






