Nainital-Haldwani News

भवाली-नैनीताल मार्ग से होगी शटल सेवा की शुरुआत, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लिया गया फैसला


Nainital Tourism Arrangements: Shuttle Transport Service: Uttarakhand Tourism:

गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल झील के किनारे हर वर्ष पर्यटकों का सैलाब उमड़ता है। इनमें से कई पर्यटक कई दिनों तक शहर में ठहरते हैं, वहीं कुछ एक दिन या उससे कम समय के लिए ही नैनीताल में रुकते हैं। इस मौके पर पर्यटकों के साथ सड़कों पर भी सैकड़ों वाहनों दिखाई देते हैं। वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण सड़कों पर जाम लगना स्वाभाविक है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है। नैनीताल पहुँचने के लिए यात्रियों को अब शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

Join-WhatsApp-Group

जी हाँ, ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए इस साल भवाली-नैनीताल मार्ग से भी शटल सेवा की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि शटल सेवा ट्रेन, हवाई जहाज या बस जैसे एक सार्वजनिक वाहन होता है, जो एक विशेष मार्ग, विशेष रूप से छोटे मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर नियमित अंतराल पर यात्रा करता है।

बुधवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन व्यवस्थाओं के निमित्त बैठक हुई। इसमें पार्किंग, यातायात प्रबंधन और यात्रियों की मूल-भूत सुविधाओं पर विशेष चर्चा हुई। एक दिन के लिए नैनीताल आने वाले पर्यटकों को भी शटल सेवा से ही शहर तक लाया जाएगा। बता दें कि इस सीजन भवाली से नैनीताल जाने वाले वाहनों को सैनिटोरियम के पास नैनी बैंड बाईपास में पार्क किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अस्थाई पार्किंग हेतु कई जगहों पर समतलीकरण का काम भी जारी है।

डीएम ने हल्द्वानी मार्ग पर रूसी बाईपास और कालाढूंगी मार्ग पर नारायण नगर में मूल-भूत व्यवस्थाओं को तीन दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश जिला प्राधिकरण अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा डीएम ने नैनीताल के होटलों में उपलब्ध पार्किंग की सही स्थिति के लिए निरिक्षण कर प्राप्त जानकारी को एंट्री पॉइंट पर चिपकाने को भी कहा है। यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसलिए डीएम ने शटल सेवा में हाईटेक वाहनों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

To Top