हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हॉट स्पॉट बनकर उभरे बनभूलपुरा के लोगों को कल से राहत मिल पाएगी। प्रशासन ने रविवार से क्षेत्र में लगा कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। डीएम सविन बंसल ने इसके संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बनभूलपुरा के लोगों ने 20 दिनों के कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अच्छी तरह से सहयोग किया और कोरोना से अवना बचाव किया। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू हटाए जाने के बाद इस क्षेत्र में बाकी जिले में लॉक डाउन के दौरान लगाए प्रतिबंध जारी रहेंगे। बनभूलपुरा के संबंध में एसएसपी और डीएम ने शुक्रवार को बैठक की थी और राहत देने का फैसला लिया गया था।
बनभूलपुरा क्षेत्र में 7 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसे हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। प्रशासन ने 8 अप्रैल को क्षेत्र को सील कर दिया था और मेडिकल जांच शुरू कराई गई थी लेकिन 12 अप्रैल को यहां लाइन नंबर 8 में मेडिकल व पुलिस टीम के खिलाफ विरोध हुआ। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मामलों को गंभीरता से लिया और Curfew की घोषणा कर दी। उस दिन के बाद से लाखों लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। रमजान के शुरू होता देख प्रशासन ने सेक्टरों को हिसाब से क्षेत्र में तीन घंटे की छूट दी थी।
बता दें कि नैनीताल जिले में सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक जरूरी सामान खरीदने हेतु लोगों को छूट दी जाती है। इस दौरान शहर के तमाम मेडिकल स्टोर्स खुले रहे हैं। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने तीन मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। ऑरेंज ज़ोन और ग्रीन ज़ोन में कुछ छूट दी गई है लेकिन रेड ज़ोन में सख्ती बरकरार रहेगी।