Regional News

नैनीताल विंटर कार्निवाल शुरू, कैमरें में कैद हुई दिल को छू देने वाली तस्वीरें


नैनीताल:  सर्दी के बीच सरोवर नगरी नैनीताल मे जिला प्रशासन की ओर से आयोजित लेक विंटर कार्निवाल 2018 का गुरूवार को हरी झण्डी दिखाकर विधिवत शुभारम्भ हुआ। तीन दिवसीय विंटर कार्निवाल मे पर्यटकों एवं लोगों के मनोरंजन के लिए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन के नेतृत्व मे विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गये है ।

गुरुवार की दोपहर विशाल कार्निवाल (सांस्कृतिक शोभा यात्रा) का शुभारम्भ विधायक संजीव आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद द्वारा किया गया। तल्लीताल डांठ से प्रारम्भ कार्निवाल में विभिन्न स्कूली बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रमो का प्रस्तुतीकरण किया गया वही सूचना विभाग के छोलिया कलाकारों द्वारा परम्परागत लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। वही दिल्ली से आये विश्वविख्यात जिया बैंड ने देश भक्ति के गीतों के साथ ही विश्व स्तर पर लोकप्रिय कुमाऊनी धुन बेडू पाको प्रस्तुत कर लोगांे का दिल जीत लिया और दर्शको की जमकर तालिया बटोरी।

Join-WhatsApp-Group

माल रोड से गुजरे कार्निवाल में निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता कार्यक्रम पर आधारित, आपदा प्रबन्धन मे एसडीआरफ के कार्यो से सम्बन्धित प्रदर्शन, बेटी बचाओ बेटी पढाओं, योगा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग, सिक्ख समाज द्वारा गित्ता के अन्तर्गत रोमांचकारी एवं कोतुहल वर्धक प्रदर्शन कर लोगों को दातों तले उगुली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। लगभग तीन घन्टे मालरोड पर कार्निवाल का प्रदर्शन रहा जिसे दर्शकों और पर्यटकों ने पूरे उत्साह एवं रूचि के साथ देखा।

कार्निवाल के दौरान नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, पूर्व विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत सदस्य डा0 हरीश विष्ट,दया किशन पोखरिया,गोपाल रावत,अरविन्द पडियार,विवेेक साह,संतोष साह,कुन्दन विष्ट, खष्टी विष्ट,विकास जोशी, शिवशंकर मजूमदार, जीवन्ती भटट,आशा आर्या, तारा राणा, तुलसी कठैत,भूवन चन्द्र हरर्बोला के अलावा जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, संयुक्त मजिस्टेट अभिषेक रूहेला, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, सामान्य प्रबन्धक कु.म.वि.नि त्रिलोेक सिह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्द्र सती,उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता के आलावा बडी संख्या मे पर्यटक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ख्याति प्राप्त उद्घोषक हेमन्त विष्ट, नवीन पाण्डे तथा मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।

 

To Top