Nainital-Haldwani News

नैनीताल-हल्द्वानी यात्रा करने वाले ध्यान दें, रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा ये मार्ग


Nainital News: नैनीताल में सीवर परियोजना के तहत कार्य के चलते रूट को डायवर्ट किया गया है। नैनीताल में 77 करोड़ की लागत से इस कार्य को किया जाना है।

कार्यदायी संस्था ने हल्द्वानी मार्ग पर हनुमागढ़ी से रूसी तक 4400 मीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक रात आठ से सुबह आठ बजे तक वाहनों की एंट्री को रोक दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

सोमवार से लागू डायवर्जन प्लान के तहत आठ बजे से सुबह 8 बजे तक लोगों को हल्द्वानी जाने के लिए भवाली रोड से मस्जिद तिराहा, भूमियाधार, ज्योलीकोट होते हुए यात्रा करनी होगी। वहीं हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आने वाले यात्री वाहन रूसी बाइपास से कालाढूंगी रोड और बारापत्थर होते हुए नैनीताल में एंट्री लेंगे।

एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार की ओर से जानकरी दी गई और उन्होंने कार्य के दौरान सहयोग की अपील भी जनता से की है। उन्होंने बताया कि डायवर्जन प्लान के तहत रात आठ से सुबह आठ बजे तक नैनीताल से रूसी तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 

To Top