Udham Singh Nagar News

नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या, सीएम धामी के निर्देश के बाद SIT गठित


Nanakmatta: Case: नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए DGP उत्तराखण्ड को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस उच्चाधिकारियों को अतिशीघ्र समाज और मानवता के दुश्मन इन हत्यारों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस घटना की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है।

बता दें कि उत्तराखंड के उधम नगर सिंह के नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तरसेम सिंह पंजाब और तराई में सिखों के सिरमौर माने जाते थे। इस हत्या से पंजाब में गमगीन माहौल है। गुरुवार सुबह जैसे ही बाबा तरसेम सिंह गुरुद्वारा परिसर से बाहर आए। दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Join-WhatsApp-Group

गुरुद्वारे नानकमत्ता साहिब के पास ही डेरा कारसेवा परिसर के भीतर ही उनकी हत्या की गई। उन्हें तड़के छह बजे बाइकसवार हमलावरों ने तीन गोलियां मारी। उन्होंने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। पुलिस को मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को हत्या में अवैध हथियारों के इस्तेमाल की आशंका है।

To Top