Nainital-Haldwani News

अब आधुनिक उपकरण से होगी हल्द्वानी नरसिंह क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग


हल्द्वानी: पिछले एक साल में राज्य क्रिकेट पूर तरह से बदल गई है। राज्य को क्रिकेट मान्यता मिलना और युवा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग सभी कुछ एक अलग स्तर पर पहुंच गया है। इसका मुख्य कारण तो राज्य के युवा खिलाड़ी ही है जिन्होंने हर मोर्चे पर अपनी क्रिकेट प्रतिभा को साबित किया है। हल्द्वानी हमेशा से क्रिकेट प्रतिभाओं का धनी रहा है। शहर से निकले गई खिलाड़ी जूनियर भारतीय टीम, रणजी और अन्य बड़े लेवर की क्रिकेट खेल रहे हैं। शहर में कई क्रिकेट एकेडमी भी है जो युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम कर रही है।

उत्तराखण्ड अंडर-16 टीम के कप्तान दिव्यम रावत अपने कोच सुंदर कपकोटी के साथ

इसी क्रम में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी के युवाओं के हाथ आधुनिक उपकरण लगा है जिससे दुनिया भर के बल्लेबाज प्रैक्टिस करते हैं। एकेडमी में अब युवा खिलाड़ी बॉलिंग मशीन की मदद से बल्लेबाजी की ट्रेनिग लेंगे। बॉलिंग मशीन क्रिकेट प्रैक्टिस को लेकर ऐसा उपकरण है जिसे बॉल की गति, स्विंग, लाइन और लेंथ सभी कुछ कन्ट्रोल होता है।

Join-WhatsApp-Group

दुनिया भर की तमाम क्रिकेटर्स अपनी प्रैक्टिस के दौरान इस मशीन का इस्तेमाल करते हैं। खास बात यह कि यह गेंदबाजों को थकावत से भी रोकती है। बॉलिंग मशीन को चलाने के लिए एक व्यक्ति काफी है जो उसमें बॉल डाले। कई बड़ी क्रिकेट एकेडमियां गेंदबाजों की थकावट को देखते हुए इस मशीन का इस्तेमाल करती हैं। मशीन के एकेडमी पहुंचने के बाद युवा खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए। एकेडमी के संचालक सुंदर कपकोटी ने कहा कि बदलते वक्त के साथ खेल बदला है और उसी के देखते हुए बॉलिंग मशीन से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस कराने का फैसला किया गया। अभ्यास करते वक्त बारिकियों से बल्लेबाज अपनी कमी को पकड़ सकता है।

इस मौके पर कपकोट भाजपा नेता सुरेश गड़िया पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल जहां करोड़ो खिलाड़ी जाने की सोचते है लेकिन उन खिलाड़ियों को मौके मिलता है जो सबसे अलग होते हैं। भारतीय टीम में खेलना ही हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है और 15 सालों में 15-25 खिलाड़ियों का सपना सच होता है। सभी युवा खिलाड़ियों को 121 करोड़ जनता वाले देश में खुद की परिश्रम को ऐसी उड़ान देनी है जो क्रिकेट के मैदान पर उनकी छाप छोड़े। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 

To Top