हल्द्वानी: एकलव्य क्रिकेट एकेडमी और नरसिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर प्रैक्टिस मैच खेला गया। इस मुकाबले में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने एकल्वय क्रिकेट एकेडमी को 126 रनों के अंतर से मात दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने उतरी नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवरों में 166 रन बनाए। नरसिंह की ओर से बल्लेबाजी में भविष्या 35, नीतिश 20 और सचिन आर्या ने 30 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में एकलव्य की ओर से चारू 3,रोहित 2 और हर्षित ने एक विकेट हासिल किया।
बल्लेबाजी के बाद नरसिंह क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही ओवर से एकलव्य के बल्लेबाजों को रनों के तरसा दिया। एकलव्य का कोई भी बल्लेबाज नरसिंह के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका और पूरी टीम 40 रनों पर सिमट गई। कोच सुंदर कपकोटी ने कहा कि प्रैक्टिस मैच युवाओं की फिटनेस के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फिटनेस ही नहीं होगी तो मैदान पर खिलाड़ी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाएगा। युवाओं के लिए जरूरी है कि वो फिटनेस की महत्व के बारे में जितनी जल्दी जान ले उतना बेहतर है।