Nainital-Haldwani News

गौलापार में लगा नेशनल खो खो कैंप, उत्तराखंड टीम के सामने उड़ीसा की चुनौती


हल्द्वानी:मंगलवार को गौलापार स्थित vendy सीनियर सेकेंडरी स्कूल में uttarakhand राष्ट्रीय खो-खो कैंप का आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ एडीएम हरवीर सिंह द्वारा किया गया। एसडीएम हरवीर सिंह ने बच्चों को बताया कि स्कूल के दिनों में उन्होंने भी राष्ट्रीय स्तर खो खो टूर्नामेंट खेले हैं ।उन्होंने बच्चों को मैट राज प्रदान किए।

क्षेत्र के बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र सिंह रेकवाल ने बच्चों को अपनी तरफ से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उत्तरांचल खो-खो संघ के सचिव रजत शर्मा ने बताया कि ये नेशनल कैंप सात दिवसीय रहेगा ।

Join-WhatsApp-Group

इस अवसर पर खो-खो संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष विकल बवाडी ने अतिथियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। खो-खो संघ के राजेश बिष्ट ,सौरभ सनवाल, नवनीत बेलवाल ,सतीश चंद्र ,विवेक आर्य ,अजय बचकेती, किरण तिवारी, कैलाश पांडे,शुभम गंगवार आदि मौजूद रहे।

To Top