नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संकट से उभारने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। आने वाले तीन महीने में इस योजना के अंतर्गत आने वाले 7.15 करोड़ लाभार्थियों फ्री में गैस रिफिल मिलेगी। अप्रैल से जून, 2020 तक के लिए यह घोषणा की गई है। तेल कंपनियों ने इस मद में उज्जवला योजना के करीब 7.15 करोड़ लाभार्थियों के खाते में 5,606 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं। यह योजना पहली अप्रैल से 30 जून तक के लिए प्रभावी है। बताया गया है कि कंपनियां लाभार्थी के खाते में उसके पैकेज के हिसाब से 14.2 किलो या पांच किलो के सिलेंडर की कीमत के बराबर का एडवांस जमा करा रही हैं। ग्राहक इस पैसे से सिलेंडर रिफिल करा पाएंगे।
आइओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी कंपनियां द्वारा पहले ही डिलीवरी बॉय समेत सप्लाई चेन में काम करने वाले के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान कर चुकी है। अगर किसी भी कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत होती है तो राहत राशि परिवार को मिलेगी। इस मुश्किल की घड़ी में डिलीवरी बॉय समेत तमाम योद्धा अपने कार्य में लगे हैं। डिलीवरी के लिए किसी को दो दिन से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े। लॉकडाउन के बाद से देश में रोजाना करीब 60 लाख सिलेंडर रिफिल किए जा रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर सरकारी तेल कंपनियां केंद्र सरकार के निर्देश पर देश भर में उज्ज्वला योजना को आगे बढ़ाने में जोर-शोर से लग गई हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते पेट्रोल व डीजल की मांग घट रही है उससे चिंता बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के चलते वाहनों के रोड से हटने और औद्योगिक गतिविधियों के ठप होने से हर तरह की ऊर्जा की मांग कम हो गई है।
मुफ्त सिलेंडर लगातार तीन महीनों तक मिलेगा। लेकिन लाभ तभी निरंतर मिलेगा जब पहला सिलेंडर खरीदा जाए। इस पर कंपनियां पूरी निगरानी रख रही हैं। जब तक कोई हितग्राही पहला सिलेंडर नहीं खरीदता उसे दूसरी एवं तीसरी किस्त जारी नहीं होगी।सरकार उज्जवला योजना के तहत 14.2 किग्रा का एक सिलेंडर अप्रैल, मई एवं जून में देगी। पांच किग्रा के सिलेंडर वाले ग्राहक को तीन महीने में आठ सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। एक माह में तीन सिलेंडर मिल सकेंगे। 14.2 किग्रा वाले लाभार्थी अंतिम सिलेंडर प्राप्त होने के 15 दिन तथा 5 किग्रा वाले लाभार्थी अंतिम सिलेंडर प्राप्त होने के 7 दिनों के बाद अगला सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके लिए तीनों कंपनियों के बुकिंग नम्बर और व्हाट्सऐप नम्बर भी जारी किए गए हैं। आईओसी ग्राहकों के लिए 9669124365, एचपी 966902023456 और भारत गैस के लिए 7710955555 बुकिंग नम्बर है।
बता दें कि सरकार के इस ऐलान के बाद से गैस सिलेंडर की बुकिंग 35 फीसदी तक बढ़ गई है। एजेंसियों पर पहले जहां 25 बुकिंग रोज हो रही थी। वहीं अब 35 बुकिंग हो रही है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की गैस एजेंसियों की भी यही स्थिति है और वहां भी बुकिंग का आंकड़ा बढ़ गया है। गैस एजेंसियों की मानें तो आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 50 फीसदी तक पहुंच सकता है। जबकि पहले यह स्थिति थी कि उज्ज्वला में फ्री में गैस कनेक्शन मिलने के बाद भी बहुत कम उपभोक्ता बुकिंग करा रहे थे।
#CoronavirusLockdown | The government has distributed around 85 lakh cylinders free of cost in the month of April alone to the beneficiaries of the centrally-run Ujjwala schemehttps://t.co/rUQjxBho7Z
— Hindustan Times (@htTweets) April 12, 2020