National News

इस आदमी ने बेटी की शादी का रिसेप्शन कैंसल कर शहीदों के नाम दान किए 11 लाख रुपए


नई दिल्ली:पुलवामा आतंकी हमले ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 44  जवान शहीद हुए है। घटना के बाद से पूरा देश शोक में है।  कोई सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहा है। कोई अपने घरों के उत्सवों को कैंसल कर रहा है। ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है।

एक हीरा कारोबारी ने अपनी बेटी की शादी के होने वाले रिसेप्शन को ही कैंसल करने का फैसला किया। इसके अलावा उन्होंने देश के शहीदों के नाम लाखों रुपए दान भी कर दिए।  कारोबारी का नाम देवशी माणेक है। वह हीरा कारोबारी है। उनकी बेटी अमी शुक्रवार को शादी थी। जिसकेे बाद रिसेप्शन होने वाला था। लेकिन उन्होंने शहीदों की याद में उसे रद्द करने का फैसला किया । जिसकी सूचना उन्होंने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानकारों को दे दी है।

Join-WhatsApp-Group

सोशल मीडिया इस बात के सामने आने के बाद कारोबारी के फैसले की खूब तारीफ की जा रही है। इससे जुड़ा एक इंवीटेशन भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि आतंकी घटना के बाद शहीदों के परिजनों के लिए दोनों परिवार काफी आहत और दुखी हैं। ऐसे में दोनों परिवारों की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि शादी पूरी सादगी से होगी। साथ ही रिसेप्शन को रद्द कर दिया गया है।

सादगी से शादी और रिसेप्शन कैंसल करने के बाद कारोबारी परिवार यहीं नहीं रुका। दोनों परिवारों ने संयुक्त रूप से शहीदों के परिजनों की मदद करने का फैसला किया है। दोनों परिवारों ने फैसला लेते हुए शहीद के परिवरों को संयुक्त रूप से 11 लाख रुपए और अन्य संस्थाओं को पांच लाख रुपए दान करने का फैसला किया। बता दें कि गुरुवार को आईडी विस्फोट से सीआरपीएफ के काफिले में जा रही बस को निशाना बनाया था, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए।

To Top