हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की हल्द्वानी इकाई का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौलाखेड़ा में प्रारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल व सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरी द्वारा किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि कमलेश चंदोला द्वारा सभी शिविरार्थियों से स्थानीय क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने हैं के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना के के बारे में भी लोगों को बताएंगे।
इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना में आए अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई कि वह शिविर के नियमों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक शिविर को संपन्न कराएंगे। सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में सभी विद्यार्थियों को परिचय कराया गया। वह सात दिवस होने वाली विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गई। भावना धोनी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया| कार्यक्रम में भावना पंत, पूजा भट्ट व सभी विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत गाकर शिविर प्रारंभ किया गया|