Uttarakhand: Delhi: Semifinal: National Games:हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आयोजित सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले हाफ में दिल्ली ने 22वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद उत्तराखंड ने शानदार डिफेंस दिखाया और मैच को संघर्षपूर्ण बना दिया।
आयुष बिष्ट का शानदार गोल, उत्तराखंड की वापसी
दूसरे हाफ में उत्तराखंड के जर्सी नंबर 11, आयुष बिष्ट ने शानदार गोल कर उत्तराखंड की वापसी कराई। मैच के अंत तक दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा।
इंजरी टाइम में भी बराबरी, पेनल्टी शूटआउट का फैसला
मैच में 7 मिनट का इंजरी टाइम दिया गया, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। निर्धारित समय के बाद स्कोर बराबरी पर रहने पर रेफरी ने पेनल्टी शूटआउट का फैसला लिया।
निर्मल बिष्ट और वाहिद अली ने दिलाया उत्तराखंड को बढ़त
पेनल्टी शूटआउट में सबसे पहले उत्तराखंड को मौका मिला, जिसमें जर्सी नंबर 8, निर्मल बिष्ट ने गोल करके उत्तराखंड को बढ़त दिलाई। इसके बाद दिल्ली ने गोल किया, लेकिन फिर उत्तराखंड के जर्सी नंबर 28, वाहिद अली ने गोल कर उत्तराखंड की बढ़त को मजबूत किया।
आयुष बिष्ट और जर्सी नंबर 99 ने उत्तराखंड की जीत की ओर बढ़ाया कदम
आयुष बिष्ट ने एक और गोल किया और उत्तराखंड की जीत की उम्मीदों को और भी मजबूत कर दिया। दिल्ली ने भी एक गोल किया, लेकिन उत्तराखंड के जर्सी नंबर 99 ने चौथा गोल करके उत्तराखंड को जीत के करीब पहुंचा दिया।
फाइनल में उत्तराखंड का मुकाबला केरल से
अंत में उत्तराखंड के जर्सी नंबर 20 ने गोल करके उत्तराखंड को 4-3 से जीत दिलाई और इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उत्तराखंड फाइनल में पहुंच गई, जहां उसका मुकाबला 7 फरवरी को केरल से होगा।
प्रशंसकों का समर्थन और कप्तान का उत्साह
हजारों दर्शकों ने उत्तराखंड को प्रोत्साहित किया और उनके समर्थन से टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उत्तराखंड फुटबॉल संगठन के सचिव अख्तर अली ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की। वहीं, टीम के कप्तान ने कहा कि वह फाइनल में आखिरी तक संघर्ष करेंगे और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
