नई दिल्ली:पुलवामा आतंकी अटैक ने देश को झंझोकर रख दिया है। इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद पूरा देश बदले की आग में जल रहा है। पूरा देश इस हमले का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आया है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर विरोध और अपना गुस्सा जाहिर किया।
वहीं कई लोग अपने-अपने तरीके से शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। भोपाल में 11 साल की बच्ची मदद के लिए आगे आई है। अपने जन्मदिन के लिए रखे पैसे उसने सैनिक कल्याण कोष में दान कर दिए। बच्ची का नाम मुस्कान है। उसकी मदद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और देखने वाले बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। बच्ची क्लास 6वीं में पढ़ती हैं। इसके अलावा झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों को लिए वो ‘बाल पुस्कालय’ भी चलाती हैं।
अरेरा हिल्स के दुर्गानगर में रहने वाली मुस्कान ने जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए गुल्लक में कुछ पैसे जोड़े थे। वो गुल्लक ही उन्होंने तोड़ दी। गुल्लक में बचाकर रखे 680 रुपए सैनिकों के परिवारों के लिए दिए गए।जिला सैनिक कल्याण कोष के अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान के इस कदम को देखते हुए उसके पड़ोस में रहने वाले लोग भी मदद के लिए सामने आए। कुल मिलाकर सैनिक राहत कोष में 1100 रुपए जमा कराए गए हैं। मुस्कान ने कहा, ‘देश के जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। ऐसे में मैं कैसे अपना जन्मदिन मना सकती हूं।’
शहीदों के परिवार की मदद करने का विचार मुस्कान के परिजनों ने दिया। मुस्कान के कदम की तारीफ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी की। वो मुस्कान की इतनी छोटी उम्र में शिक्षा के प्रति उनकी लगन और जिम्मेदारी से काफी प्रभावित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनसे घर जाकर मुलाकात की थी। उससे मुलाकात की थी और दो लाख रुपए का चेक दिया था। इस नेक काम में मुस्कान ने बताया कि उनकी बड़ी बहन ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया है।