National News

हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, 5 की मौत


देहरादून: गुरुग्राम से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा मेरठ में हुआ। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी । किसे पता था कि पवित्र नगरी आशीर्वाद लेने जा रहे परिवार की एक दूसरे के साथ ये अंतिम यात्रा होगी।बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए पांचों लोग एक ही परिवार के थे। पुलिस के मुताबिक, रोहटा थाना क्षेत्र में जटपुरा गांव के पास अचानक कार का पहिया पंक्चर हो गया। तेज रफ्तार के कारण कार गंग नहर में जा गिरी। घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। कार में कुल 11 लोग सवार थे।

नजर की परेशानी से निजात दिलाएगी साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स

Join-WhatsApp-Group

खबर के मुताबिक यह हादसा शनिवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। अर्टिगा कार में ड्राइवर सहित ग्यारह लोग सवार थे। हादसे में ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि अभी एक महिला का कुछ पता नहीं चल सका। उसे गंग नहर में खोजा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसे का कारण कार का टायर फटना रहा। यह हादसा रोहटा थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव के सामने हुआ है। कार तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। अभी एक लापता है और पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान अंश गुप्ता (8), अंशिका (3), आशुतोष गुप्ता (5) सहित संदीप गुप्ता (30) और ड्राइवर विक्की यादव के रूप में हुई है।  वहीं सोनी (19), शालिनी (21), आशा गुप्ता (32) और अराध्या (4) सहित पांच को बचा लिया गया है। वहीं रिंकी (25) को ढूंढने में टीम लगी हुई है। ये सभी ननहेड़ा थाना बनकटा जिला देवरिया के रहने वाले थे। इस हादसे के बाद इनके परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top