नई दिल्ली- दिल्ली के ली-मेरिडियन होटल में शनिवार को 7वां वार्षिक स्किल डेवलपमेंट जलसा हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के स्किल डेवलपमेंट मिशन के प्रमुख राज नेहरू ने अपने अनुभव साझा किए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट सबसे कम ध्यान दिया गया है जबकि पुरुषों की तुलना में वह मल्टीटास्किंग होती हैं। उनमें धैर्य भी अधिक होता है और कम समय में अधिक काम व अत्यधिक दबाव में शांत रहने का गुण भी।
जलसे का स्वागत भाषण ‘इंडियन एजुकेशन नेटवर्क’ के संस्थापक और कार्यक्रम के आयोजक मनीष छिब्बर ने दिया, जबकि पैनल की अध्यक्षता ‘डिस्कवरी एजुकेशन मीडिया’ के सिद्धार्थ जैन ने की।