पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादी संगठनों को भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत वायुसेना ने मंगलवार की सुबह पीओके में 300 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया है। भारतीय वायुसेना ने सिर्फ 21 मिनट में इस आपरेशन को अंजाम दिया। भारत ने 12 मिराज फाइटर के साथ पीओके में अलग-अलग आतंकी ठिकानों में हमला कर करीब 300 आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम के साथ बालाकोट ओर मुजफराबाद सेक्टर में हमला किया।
सामने आया है कि पुलवामा हमले के बाद 15 फरवरी को भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने इस हमले में शामिल ताकतों को जवाब देने का प्रस्ताव रखा और इस प्रस्ताव को सरकार ने तुरंत मंजूरी दे दी थी। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ जफूर ने ट्वीट पर दावा किया है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। भारतीय वायु सेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुस गए और बालाकोट पर बम गिराए। पाकिस्तान की जवाबी कारवाई करने पर भारतीय विमान वापस लौट गए।
विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस काँन्फ्रेंस में कहां कि 14 फरवरी को आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। पाकिस्तान हमेशा से इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इंकार करता आया है जबकि भारत ने पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए हैं लेकिन उसने आतंकी संगठनो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। जैश भारत के कई इलाकों में आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में था जिसके लिए जैश फिदायीन आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा था। विजय गोखले ने बताया कि इन खतरों से निपटने के लिए भारत को स्ट्राइक करना जरूरी हो गया था। खुफिया जानकारी के साथ मंगलवार की सुबह भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कमांडर समेत कई आतंकियों को मार गिराया है