नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान मैच भारत की जीत के अलावा किसी और कारणों से भी सुर्खियों में है। बिहार के एक नेता पर बदमाशों ने एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तेज आवाज की ओर लोगों ने ध्यान ही नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि ये भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन पर पटाखे छोड़े जा रहे हैं। मामला बिहार का है और यह हमला दिग्गज नेता समीर कुमार पर हुआ।
मुजफ्फानगर के पूर्व मेयर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना 23 सितंबर की है। शाम 6.15 पर रहा समीर और अपने ड्राइवर के साथ थे। इसके बाद वो अपनी गाड़ी की ओर चले गए। चंदवारा स्थित एंजेल स्कूल के पास बाइक सवार दो लोगों ने कार को पीछे से टक्कर मार दी| टक्कर लगते ही समीर के ड्राइवर रोहित ने कार को उसी समय रोक लिया|
जैसे ही रोहित ने कार को रोका तो बदमाशों ने कार के सामने से फायरिंग कर दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है की समीर को 16 गोलियां और रोहित पर 11 गोलियां चलाई गईं| जब पुलिस ने आस पास के लोगों से इस घटना के बारे में पुछा तो उनका कहना था| की उन्हें द्वारा लोगों से पूछ्ताझ के बाद लोगों ने कहा की हमने सोचा की भारत- पाकिस्तान मैच के पटाखे चल रहे हैं|
समीर का राजनीतिक करियर
समीर मुजफ्फनगर के एक कांग्रेस नेता थे| लेकिन किसी कारणवस हो गए थे बीजेपी में शामिल| समीर कुमार 1998-2001 के बीच भारतीय युवा मोर्चा मुजफ्फानगर के अध्यक्ष भी रहे थे| और 2009 में मुजफ्फानगर के मेयर के चुनाव थे जिसमे उन्होंने भी भाग लिया| और वे 2009 में मेयर बन गए थे|
उन्हें भाजपा ने किसी कारण से लोकसभा का टिकट नहीं दिया और समीर इस बात से नाराज थे। वो सरकार के SC ST बिल के भी खिलाफ थे| बिहार में भूमिहार जाती में इस बिल का बहुत ही जोरदार विरोध किया जा रहा था।