National News

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी


नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर को फोन से यह धमकी मिली है। गौतम गंभीर ने शनिवार को दिल्ली पुलिस को पत्र लिख इसकी जानकारी दी। और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। गंभीर ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 12-1-1024x626.jpg

बता दें कि गौतम गंभीर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें दो दिन पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। 20 दिसंबर को शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को लिखे पत्र में गंभीर ने लिखा, “7 (400) 043 वाले अंतर्राष्ट्रीय नंबर से मुझे और मेरे परिवारवालों को जान से मारने की धमकी मिल रही है।” गंभीर ने पुलिस से निवेदन किया है कि वह इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करें और उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा करें। दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद की शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामा था, बाद में उन्हें पार्टी ने पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट भी दिया और लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने। गौतम गंभीर अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक बैठक में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।

To Top