नैनिताल के रामनगर सीमा को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कारण सील कर दिया गया है। काशीपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रामनगर की सीमा को 17 जुलाई रात तक सील कर दिया है। रामनगर प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि बिना अनुमति के रामनगर आने वालों के ख़िलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि काशीपुर में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए एहतियात के तौर पर कदम उठाया है। हल्दुआ चेकपोस्ट पर चेकिंग जबरदस्त की गई है और किसी को भी बिना अनुमति के आने नहीं दिया जा रहा है। हालात को काबू करने के लिए यह फैसला लिया गया है। काशीपुर में रहने वाले कई लोग चोरी छिपे रामनगर पहुंच रहे हैं। बाइक मिस्त्री, मजदूर और मंडी में काम करने वाले लोग चोरी छिपे बाइक से रामनगर आ-जा रहे हैं। इन लोगों के रामनगर आने से स्थानीय नागरिकों में दहशत है।
आपकों बता दे कि उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे है और सबसे चिंता की बात यह है कि रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 78 नए मामले सामने आए जिसमें सबसे ज़्यादा 34 मामले उधम सिंह नगर से आए है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 3686 हो चुका है जिसमें 2867 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके है और 736 लोगों का इलाज चल रहा है। 50 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 33 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।