नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए धर्मशाला जा रहे एकलव्य कंप्यूटर सेंटर के छात्रों से भरी बस पलट गई। बता दें कि यह दुर्घटना कांगड़ा जिले के लंज में हुई है। इस दुर्घटना मेंं करीब 35 छात्र घायल बताए जा रहे हैं। हालत गंभीर होने की वजह से और मौके पर कोई सुविधा न होने के कारण जमीन पर लेटाकर ही छात्रों को प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में छात्रों को प्राइमरी हेल्थ सेंटर लंज में इलाज के लिये जाया गया।
हादसे में घायल हुए छात्रों की उम्र 20 से 24 साल के बीच की बताई जा रही है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई हैं। फिलहाल, हादसा कैसे हुआ इसके पीछे के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। वहीं रैली की बात करें तो गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला पहुंचे तो यहां पर पार्टी के पदाधिकारी और सरकार के करीब 50 प्रमुख लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से करीब 12.36 से दोपहर 1 बजे तक हिमाचल की जनता को 24 मिनट तक संबोधित करेंगे। करीब 1:15 बजे प्रधानमंत्री वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। हालांकि ताजा जानकारी मिलने तक पीएम मोदी 1 बजे के आसपास मंच पर पहुंचे थे।