National News

इस जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिरा, प्रशासन की सख्ती का दिखा असर


कोरोना वायरस संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से राहतभरी खबर सामने आई है। जिले में नौ मई के बाद से संक्रमित मरीज मिलने के ग्राफ में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को सिर्फ चार नए मामले मिले। प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में अब तक 785 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 394 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं, 367 सक्रिय केस हैं। जबकि इलाज के दौरान 24 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एक अप्रैल से लगातार ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसा एक भी दिन नहीं गया, जिस दिन मरीजों की संख्या में इजाफा न हुआ हो। मई के पहले हफ्ते में संक्रमण की सबसे तेज रफ्तार देखी गई। मई के पहले सात दिनों के अंदर ही 199 संक्रमित मरीज मिले। हालांकि दूसरा सप्ताह थोड़ा राहत लेकर आया। 8 से 14 मई यानी इन सात दिनों में 111 संक्रमित मरीज बढ़े। राहत की बात यह है कि इस दौरान लगातार संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को सबसे कम चार मरीज मिले हैं। ये आंकड़ा मई के 14 दिनों में सबसे कम है। सबसे ज्यादा 54 मरीज तीन मई को मिले थे। आगरा में सुधरते हालातों के पीछे की एक वजह प्रशासन की सख्ती भी है।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना संक्रमित केस के मामले में आगरा टॉप पर बना हुआ है। जहां लगातार केस बढ़ते के बाद सीएम योगी ने कई सख्त फैसले लिए। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट तब देखी गई, जब सीएम के निर्देश पर पिछले कई दिनों से शीर्ष अधिकारियों की टीम वहां डेरा डाले हुए हैं। इतना ही नहीं, सीएम के सख्ती के चलते स्वास्थ्य विभाग के तीन उच्च अधिकारियों को भी पद से हटा दिया गया।

To Top