नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 7 हजार 4 सौ 47 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस ने 247 लोगों की जान भी ले ली है। इस खतरे से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया था। ऐसे में लॉकडाउन को ख़त्म और आगे होने को लेकर पूरे देश में चर्चा थी।इस बीच ओडिशा और पंजाब ने अपने यहां पहले ही लॉकडाउन को बढ़ाने का आदेश दे दिए हैं. इन राज्यों ने एक मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। कुछ दी देर पहले एक ऐसा ट्विट आया है जिसमें साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने सही वक्त पर लॉकडाउन को अपनाया है और इसी लिए हम अभी तक कोरोना वायरस से मुकाबला करने में कामयाब रहे हैं।
बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन पर चर्चा करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की है. कई प्रदेशों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की राय दी है। दिल्ली के सीएम के ट्विट से साफ होता है कि लॉकडाउन बढ़ने वाला है। यह कितने दिन के लिए बढ़ेगा ये भारत सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा के बाद ही पता चलेगा। दिल्ली के में कोरोना वायरस के 865 केस सामने आए हैं। इस वायरस के वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 35 है।