National News

लॉकडाउन 4.0 में देश के 30 शहरों को राहत नहीं, जानिए अपने शहर के बारे में


कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन-4 में देश के 30 शहरों अथवा नगरपालिका क्षेत्रों में कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार को सुझाव दिया है कि मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे 30 बड़े शहरों में लॉकडाउन 4.0 के दौरान अधिकतम प्रतिबंध होने चाहिए। दरअसल, भारत के कोरोना वायरस के मामलों में 80 फीसदी केस इन्हीं शहरों के हैं।

बता दें कि बीते दिनों राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4.0 की अनौपचारिक घोषणा की थी। लॉकडाउन 4.0 यानी 18 मई से लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में उन जिलों में काफी छूट और रियायतें दी गईं, जहां शुरुआत में कोविड -19 के मामले सामने नहीं आए और प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

Join-WhatsApp-Group

माना जा रहा है कि 12 राज्यों के 30 नगरपालिकाओं में ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंध लागू होंगे। इन 30 नगरपालिका क्षेत्रों में दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब और ओडिशा राज्य के इलाके शामिल हैं। इस लिस्ट में गुजरात और राजस्थान के तीन शहर हैं और पश्चिम बंगाल के दो। ये तीस नगरपालिका ऐसे हैं, जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आए हैं।

ये हैं वे 30 नगरपालिका क्षेत्र, जहां राहत मिलने के कोई आसार नहीं-

महाराष्ट्र- बृहन्मुंबई, ठाणे, पुणे, सोलापुर, नाशिक, औरंगाबाद, पालघर
तमिलनाडु- ग्रेटर चेन्नई, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, अरियालुर, विल्लुपुरम
गुजरात- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा
राजस्थान- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
पश्चिम बंगाल- कोलकाता, हावड़ा
मध्य प्रदेश- इंदौर, भोपाल
उत्तर प्रदेश- आगरा, मेरठ
तेलंगाना- ग्रेटर हैदराबाद
आंध्र प्रदेश- कुर्नूल
पंजाब- अमृतसर
दिल्ली
ओडिशा- बेरहमपुर

To Top