नई दिल्ली: सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश को तीन जोन (श्रेणियों) में बांट दिया है। ये जोन रेड (लाल), ऑरेंज (नारंगी) और ग्रीन (हरा) रखे गए हैं। रेड जोन के अंदर वो जिले शामिल किए गए हैं, जिनमें 18 या इससे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ऑरेंज जोन में उन जिलों को रखा गया, जहां एक से 17 तक कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं, जहां कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, उन जिलों को ग्रीन जोन में जगह दी गई है। जैसा की कयास लगाए जा रहे थे इन जोन के हिसाब से ही जिलों को 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में रियायत दी जाएगी और ऐसे ही होने वाला है। देहरादून जिले को रेड जोन में हैं और यहां इसलिए तीन मई तक लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जाएगा।
बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को तीन जोन में बांटा। अपर सचिव व निदेशक एनएचएम युगल किशोर पंत ने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार ही जिलों को तीन जोन में बांटा गया है। जोन के मुताबिक ही 20 अप्रैल के बाद केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।
रेड जोन: देहरादून, लॉकडाउन के दौरान कोई रियायत नहीं।
ऑरेंज जोन: हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी और अल्मोड़ा। 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में आंशिक छूट।
ग्रीन जोन: बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी। इन जिलों में 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में सबसे अधिक छूट मिलेगी। यहां औद्योगिक गतिविधियों के साथ ही अन्य मामलों में भी छूट दी जा सकती है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून रेड जोन में शामिल है। इसके अलावा उधम सिंह नगर और नैनीताल कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट दिखाए गए हैं। इस लिस्ट में हरिद्वार, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल का भी नाम है लेकिन इन्हें नॉन हॉटस्पॉट डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टिंग केसेस में रखा गया है। देहरादून को रेड जोन में शामिल किया गया है।