National News

इस बात से नाराज होकर विधायक ने उठाकर फेंक दी EVM मशीन, देखे वीडियो


नई दिल्ली: 11 अप्रैल को आम चुनाव-2019 के पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण में लोकसभा की 543 सीटों में से 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस लिस्ट में आन्ध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्‍तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना राज्य शमिल हैं। अन्‍य राज्‍य जहां पहले चरण में मतदान होगा उनमें असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़, जम्‍मू–कश्‍मीर, महाराष्‍ट्र, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन राज्‍यों में आम चुनाव के पहले चरण में कुछ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।

 

पहले चरण के मतदान के बीच कुछ जगहों से ईवीएम के खराब होने की खबर भी सामने आ रही है। वहीं एक जगह ईवीएन खराब होने से नाराज उम्मीदार ने मशीन को ही फेंक दिया। खबर के अनुसार आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य की 25 लोकसभा सीटों और 175 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान हो रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मधुसूदन गुप्ता ने अनंतपुर जिले के गुंतकल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम को फर्श पर फेंक दिया।

Join-WhatsApp-Group

गुट्टी में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने आए गुप्ता मशीन पर ठीक से विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों के नाम नजर नहीं आने से मतदान कर्मचारियों से नाराज थे।उन्होंने ईवीएम को उठाकर फर्श पर फेंक दिया। इस घटना में मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद गुप्ता को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया। विधानसभा और संसदीय सीट का नाम सही से नजर न आने के कारण वो पोलिंग स्टाफ पर भड़क गए और ईवीएम को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे मशीन भी टूट गई।

 

हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम की खबरों को पाने के लिए व अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

To Top