बता दें कि मामला 8 अगस्त का है। 29 वर्षीय नसीरुद्दीन ने खुद की ही पत्नी को फिदायिन बता दिया था। नसीरुद्दीन चेन्नई की एक बैग फैक्ट्री में काम करता है। उसने राफिया से शादी की थी। शादी के बाद वो खाड़ी देश में जॉब करने की प्लानिंग कर रही थी। पति पत्नी को रोकना चाहता था। इसलिए उसने दिल्ली इटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटिड में कॉल किया और झूठी अफवाह फैला दी। उसने कॉल में बताया कि राफिया नाम की फिदायिन बॉम्बर प्लैन में बैठी है, जो धमाके करने वाली है। अफवाह सुनते ही दिल्ली और चेन्नई एयरपोर्ट ने ऑपरेशन चलाया। और पुलिस को इसकी सूचनी दे दी।
मामले के बाद नसीरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ उद्योग विहार के पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है।