नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अजहरुद्दीन कांग्रेस छोड़कर सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल हो सकते हैं। दरअसल अजहरुद्दीन के एक करीबी ने भी उनके टीआरएस का दामन थामने की बात पर पुष्टि की है।
वहीं सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि टीआरएस चीफ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी मोहम्मद अजहरुद्दीन के पार्टी में शामिल होने की बात का स्वागत किया है।
कहा जा रहा है कि टीआरएस के टिकट पर अब मोहम्मद अजहरुद्दीन लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। गौर हो कि अभी हाल ही में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पार्टी में बनाए रखने के लिए तेलंगाना कांग्रेस कमिटी का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया था। ऐसा कहा जा रहा था कि पार्टी मोहम्मद अजहरुद्दीन को मल्काजगिरी लोकसभा सीट से चुनाव में खड़ा कर सकती है।