नई दिल्ली: भाजपा ने गुरुवार को एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता हासिल की है। नतीजों के वक्त एक ऐसा मुस्लिम परिवार था,जहां बच्चे की किलकारी ने उन्हें जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी दी। भाजपा की जीत प्रभावित होकर बच्चे की मां ने उसका नाम नरेंद्र मोदी रख दिया।
यह मामला गोंडा जिले के वजीरगंज कस्बे के परसापुर महरौर का है। मोहम्मद इदरीस की बहू ने एक बच्चे को जन्म दिया। शुक्रवार को घर में बच्चे का नाम रखने की बात चली तो प्रसूता ने ससुराल वालों को चौंकाते हुए बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखने की जिद पकड़ ली। पहले तो परिवार ने हामी नहीं भरी लेकिन बाद में ससुर मोहम्मद इदरीस ने बहू के फैसले पर सहमत जताई। दुबई में नौकरी कर रहे पति मुश्ताक अहमद से भी मोबाइल पर रजामंदी ली गई और बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रख दिया।
प्रसूता मैनाज बेगम नरेंद्र मोदी की फैन है। वो कहती है कि वो लंबे वक्त से उन्हें देखती और सुनती आ रही है। मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं, वे दोबारा आए तो उनके लिए बच्चे का नामकरण एक तोहफा भर है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर कानून बना कर मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं को बड़ा सहारा दिया है।
बेटे नाम को लेकर मैनाज बेगम ने डीएम के नाम एक शपथ पत्र बनवाया है। इसे ससुर मोहम्मद इदरीस ने डीएम के कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को रिसीव करा दिया है। एडीओ पंचायत वजीरगंज घनश्याम पाण्डेय को भी शपथ पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि शपथ पत्र मिला है। इसे वीडीओ परसापुर महरौर को भेजा गया है। परिवार रजिस्टर में नवजात बच्चे का नाम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी दर्ज हो जाएगा। यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद काफी वायरल हो रहा है।