नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं। दरअसल इमरान खान का यह बयान बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की भारत में भीड़ द्वारा की जाने हिंसा को लेकर टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच आया। वहीं इसपर अब नसीरुद्दीन शाह ने इमरान खान को करारा जवाब दिया है।
शाह ने इमरान को नसीहत दी है कि वो अपने घर का ख्याल रखें। शाह ने तीखा जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि इमरान खान को उन मुद्दों पर टिप्पणी करने की (जिनका उनसे लेना-देना नहीं है) बजाय अपने देश के बारे में सोचना चाहिए। हमारे देश में 70 साल से लोकतंत्र बना हुआ है और हम जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है।’
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बुलंदशहर हिंसा पर दिए बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था। उनकी टिप्पणी पर भारत में बवाल मचने पर पड़ोसी मुल्क के बजीर-ए-आलम भी इस विवाद में कूद पड़े।
इमरान तो चार हाथ आगे बढ़ते हुए नसीरुद्दीन शाह मामले को जिन्ना से जोड़कर भारत-पाकिस्तान के बंटवारे तक जा पहुंचे। शनिवार को इमरान खान ने कहा, ‘वह नरेंद्र मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है।
आपको बताते चलें कि कि अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा था कि इस वक्त समाज में जहर फैल चुका है। लोगों को खुली छूट मिल चुकी है। दोबारा इस जिन्न को बोतल में बंद करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे देश में डर नहीं लगता लेकिन गुस्सा आता है। अपने बच्चों के लिए फिक्र होती है क्योंकि उनका मजहब ही नहीं है। शाह के इस बयान के बाद से लगातार बयानबाजी जारी है।