News

हल्द्वानी लाइवः दूध के कैनों में भरकर की जा रही थी शराब की तस्करी, गिरफ्तार


नई दिल्लीः शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। शराब के तस्कर इतने शातिर हो गएं हैं कि आए दिन शराब की तस्करी करने के लिए नए तरीकें अपना रहें हैं। ऐसा ही चौंका देने वाला मामला दिल्ली से सामने आया है। जहां दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जो सरेआम सबकी आंखों के सामने से कई महीनों से शराब की तस्करी कर रहा था।

बता दें कि पुलिस को मामले की जानकारी पुलिस के मुखबिर ने दी। दिल्ली पुलिस को जानकारी को मिली थी की हरियाणा निवासी एक दूध बेचने वाला शराब की तस्करी करता था। वह दूध के बड़े कैनों में शराब भरकर तस्करी करता था। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हरियाणा से आने वाले तमाम दूध वालों पर नजर रखनी शुरु कर दी। 22 जुलाई को मीठापुर के पास आगरा कैनाल पर पुलिस ने बैरिकेटिंग की। इसके बाद वहां से गुजर रहे एक दूध वाले के उपर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच की तो उसके दूध के कैेनों में दूध की जगह शराब भरी हुई थी।

पकड़े गए तस्कर की पहचान जवाहर के रूप में हुई है। जवाहर हरिय़ाणा के पलवल का रहने वाला है। पुलिस की पुछताछ से पता चला की वह फरीदाबाद से शराब लाया करता था और उसे दिल्ली में लाकर मंहगे दाम पर बेचा करता था। जवाहर पहले दूध बेचने का ही काम करता था। लेकिन ज्यादा रुपयें कमाने की एसी लत लगी की उसने दूध की जगह शराब की तस्करी का काम शुरू कर दिया।

pic source-aaj tak

To Top