National News

शैली ने अपने दम पर शुरू किया सिक्यॉरिटी बिजनेस, कुंभ मेले में मिली जिम्मेदारी


शैली लाड एक ऐसा नाम जिसने अपनी मेहनत के दम पर दूसरों को सफलता की राह दिखाई है। वोक्सारा प्राइवेट लिमिटेड की मालकिनएक बार अपने पिता के साथ याद क साथ लंदन घूमने गई हुई थी। वह अलग-अलग प्वॉइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर सामान्य बात कर रहे थे। यह इंग्लैंड के छोटे काउंटी में स्मार्ट शहरों के लिए एक प्रोजेक्ट था। अपने पिता की बातें सुनकर ही शैली को बिजनेस का आइडिया मिला।

उन्होंने अपने आईडिया पर रिसर्च करना शुरू कर दिया। टॉपिक था पानी के जरिए बनने वाली बिजली के फायदे। इस पर हमने प्रोजेक्ट SEMA पर काम करते वक्त अमल किया। यह एक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट था जिसे इंग्लैंड के छोटे शहरों में शुरू किया गया। इस आइडिया से मोमेंटम मिलने के बाद भारतीय प्रवासियों के लिए संभावित परिदृश्यों पर चर्चा शुरू हुई। शैली कहती हैं कि मेरे पिता के सहयोग से ये आइडिया संभावनाओं में बदल गए और मेरे वेंचर की नींव पड़ी।’

Join-WhatsApp-Group

शैली अपने पिता की तरह ही बिलकुल इनोवेटिव माइंड की है। उन्हें कुछ अलग करने की सोच अपने पिता से विरासत में मिली है। उनके पिता ने क्रिस्टल ग्रुप ऑफ कंपनीज की स्थापना की थी जो कुछ साल बाद उपभोक्ताओं को कई सर्विसेज (इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेजमेंट, एविएशन सर्विस इत्यादि) देने वाली कंपनी में तब्दील हो गई। अपने पिता की सबसे बड़ी बेटी होने के नाते क्रिस्टल में उनकी भूमिका मैनपावर-बेस्ड सर्विस इंडस्ट्री में नए विकास और कारोबार के विस्तार की देखरेख करने की थी। शैली ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट एंड कंसल्टिंग में BA और रॉयल हॉलोवे, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से बिजनेस कंसल्टिंग में MSc किया है।

शैली ने बताया की महज 12 वर्ष की आयु में ही उन्होंने यह फैसला की वो अपने पापा के बिजनेस के साथ नहीं जुड़ेगी और खुद का कुछ का स्टार्टअप करेंगी। अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भारत में आईटी इंडस्ट्री की ओर ध्यान दिया क्योंकि उन्हें इसमें काफी गुंजाइश नजर आई। इन आइडियाज के माध्यम से 2014 में वोक्सारा की नींव पड़ी थी। उन्होंने शुरुआत में सर्विलांस सिक्यॉरिटी बिजनेस सॉल्यूशंस मुहैया कराने पर फोकस किया और फिर अगले कुछ वर्षों में 100 प्रतिशत आईटी बिजनेस में इसे तब्दील कर दिया।

आज वोक्सारा स्मार्ट शहरों के साथ साइबर सिक्यॉरिटी बेहतर करने की दिशा में काम करती है। यह सिस्टम इंटीग्रेटर जैसे आईटी कंपोनेंट्स के अन्य क्षेत्रों कारोबार का विस्तार करने की योजना भी बना रही है। अगर सरल शब्दों में कहें तो वोक्सारा तकनीकी प्रगति की मदद से सिक्यॉरिटी सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। भारत सरकार ने 2015 में 100 स्मार्ट सिटीज बनाने का ऐलान किया था जो साइबर सिक्यॉरिटी सर्विसेज के लिए वरदान साबित हुई क्योंकि इनकी डिमांड तेजी से बढ़ी। कुंभ मेले के साथ वोक्सारा को एक बड़े स्तर के प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिला।

शैली ने देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘कुंभ मेला पहला बड़ा मौका था जब हमें बतौर स्टार्टअप ऑपरेशन के पहले छह महीनों में विप्रो से कॉन्ट्रैक्ट मिला। यह उस वक्त सुरक्षित शहर परियोजना के तहत आने वाले शुरुआती चुनिंदा शहरों में से एक था और देश का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम होने के नाते इसका बहुत महत्व था। हमने इस प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त नंबर प्लेट पहचानने, लोगों की गिनती करने और ICCC जैसी कई AI आधारित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। हमें सिर्फ दो महीनों में इतने बड़े प्रोजेक्ट को अंजाम देने के लिए काफी सराहना मिली और FSAI की ओर से ‘बेस्ट इंडियन सेफ सिटीसर्वश्रेष्ठ भारतीय सुरक्षित शहर’ के रूप में भी नामित किया गया।’

शैली का कहना है, ‘हमने ऑयल एवं गैस इंडस्ट्री और हवाई अड्डों पर कई प्रोजेक्ट्स को अंजाम दिया है। हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट में एक मुंबई एयरपोर्ट था। वहां हमने अपनी तरह के 85 कैमरे लगाए जिनका वजन लगभग 35 किलोग्राम था और हर एक में 20 लेंस लगे थे। ये 2.13 किलोमीटर के दायरे में फैले थे।

शैली का कहना है कि उन्होंने अब तक अपनी सफलता की कहानी गिनाई है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती उन्हें महिला के रूप में स्वीकार करना पड़ा है। यह समस्या न सिर्फ बिजनेस बल्कि आईटी इंडस्ट्री में भी है। उन्होंने एक कठिन लेकिन सफल लड़ाई लड़ी है, जिसका उन्हें संतोष है।

भविष्य के बारे में शैली कहती है की, ‘हम SI (सिस्टम इंटीग्रेटर) के रूप में विभिन्न आईटी वेंचर में विस्तार करने का योजना है जो एक ही छत के नीचे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में सभी तरह की टेक्नोलॉजी को एक साथ लाता है और उनका एक साथ निर्बाध तरीके से संचालन करता है। हम नए टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के रिसर्च एंड डेवेलपमेंट (R&D) के लिए प्रोडक्शन यूनिट भी लगा रहे हैं। यह हमारे उपभोक्ताओं के लिए बेहतर और अधिक प्रभावी सेवाएं लाने के लिए एआई और मशीन लर्निंग इंडस्ट्री पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करेगी।’

To Top