
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बच्चा चोरी के शक में एक किन्नर (ट्रांसजेंडर) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। देश में हो रहे भीड़ हिंसा की घटनाओं में यह ताजा मामला है। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार की है।
ट्रांसजेंडर या किन्नर पर बच्चा चुराने के शक के चलते गुस्साई भीड़ ने उसे इतना पीटा की जब पुलिस उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर अस्पताल ले गई, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस के मुताबिक बच्चा चुराने जैसी कोई घटना हुई ही नहीं थी बल्कि केवल शक के आधार पर लोगों ने किन्नर को पीट दिया।
बता दें कि इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल किया जा रहा है, इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि किन्नर को किस तरह भीड़ ने बेहरमी तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां किन्नर को मारता देख पुलिस ने लोगों से उसे छुड़ाया और अस्पताल ले गए। इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि “हम पीड़ित को बचाने में कामयाब रहे लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।”
pic source-aaj tak






