National News

सिविल सर्विस टॉपर कनिष्क कटारिया का बड़ा बयान, माता-पिता और गर्लफ्रेंड के वजह से मिली कामयाबी


नई दिल्ली:इस बार देश की सबसे बड़ी एवं मुश्किल परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा में राजस्थान के कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है।सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2018 तीन जून, 2018 को हुई थी।इस परीक्षा में 10,65,552 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 4,93,972 लोगों ने भाग लिया।  सितंबर-अक्टूबर 2018 में हुई लिखित (मुख्य) परीक्षा में भाग लेने के लिए कुल 10,468 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। फरवरी-मार्च 2019 में हुए व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कुल 1994 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार शाम जारी किया गया।परीक्षा के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। कनिष्क कटारिया ने आईआईटी बोम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया था।और अभाी वे डाटा वैज्ञानिक के तौर पर काम कर रहे हैं ।

 कुल चयनित 1994 अभ्यर्थियों के बीच राजस्थान के  कनिष्क  कटारिया ने पहला स्थान प्राप्त कर देश भर में नाम कमाया है।कनिष्क की इस उपलब्धि पर राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें ट्विटर पर बधाई भी दी।उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्हें उम्मीद है कि कनिष्क अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे।आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 759के नाम घोषित किये हैं, जिनमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं।उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।कनिष्क कटारिया ने होनहार बीरवान के होत चिकने पात जैसी लोकोक्ति को साझा किया है ।

कनिष्क कटारिया ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक क्षण है।उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे पहली रैंक हासिल करेंगे।उन्होंने अपने माला-पिता, बहन और प्रेमिका को नैतिक समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया है।उन्होंने यह वादा किया है कि वे लोंगों की उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे और एक अच्छा प्रशाशक बन कर दिखाऐंगे।

यूपीएससी के शीर्ष 25 अभ्यर्थियों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं हैं. इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया के बाद दूसरे स्थान पर आये अक्षत जैन ने आईआईटी गुवाहाटी से इंजीनियरिंग की है।उन्होंने उत्साह जताते हुए कहा कि वह समाजसेवा के लिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए।जयपुर के रहने वाले अक्षत के पिता आईपीएस और मां भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं।आईआरएस की ट्रेनिंग ले रहे जुनैद अहमद ने देश भर में तीसरा रैंक हासिल किया है।वहीं पांचवे स्थान पर रहीं सृष्टि जयंत देशमुख देशभर की महिलाओं में पहले नंबर पर हैं।

Join-WhatsApp-Group

 

 

To Top