National News

शादी के दिन माता-पिता की मौत,पहले किया अंतिम संस्कार फिर बना दूल्हा, भावुक कर देगा मामला


नई दिल्ली: अपने कई शादिया देखी होगी पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एक घर में दो दिनों में जो हुआ वो गांव वाले भुला नहीं पा रहे है। एक माता-पिता जिन्होंने की खुशी-खुशी अपने बेटे की शादी की पूरी तैयारी करी पर अपने बाबू की शादी का हिस्सा नही बन सके। यह घटना मात्र 24 घंटे की है इन 24 घंटों में यह सब बिता जिसमें एक बेटे ने अपने माता-पिता की अर्थी भी उठाई और दुल्हा भी बना। बाबू के माता-पिता बाईक पर बैठे थे। बाइक उनका भांजा अरुण कुमार चला रहा था, डलमऊ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाबू के माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी।दरअसल बुधवार को जब मृतक रामनरायन व उसकी पत्नी कुशमा अपने बेटे की शादी का सामान लेने के लिए बाइक से निकल तो रास्ते में उन दोनों का एक्सिडेंट हो गया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई । इस घटना से उन दोनों के बेटे बाबू के लिए तो मानों पहाड़ ही टूट गया । गुरुवार को हिम्मत करके बेटे ने अपने माता पिता को मुखाग्नि दी । शाम को बाबू का विवाह होना था । पर बेटे ने शादी सें माना कर दिया। गांव वालों के मनाने पर बाबू शादी को तैयार हो गया। शाम को जब बेटा बाबू दुल्हा बना तो सब की आंखों में आंसू दिखाई दिये।

विवाह की रस्में शुरू हुईं तो गांव की महिलाओं की आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी। शादी की सभी रस्मे दूल्हे की चाची विंदेश्वरी ने निभाईं। सिर पर सेहरा देख हर गांववाला दुल्हे के माता-पिता की बातों को याद कर भावुक हो रहा था। शादी के लिए पहले से बुक बैंड-बाजे वाले आए लेकिन बैरंग लौट गए। यहां का मातम देखकर वे भी भावुक हो गये। गम के साए में सभी रस्में निभाई गई। बारात में जाने के लिए गांववाले तैयार नहीं हुए तो सिर्फ घरवाले और रिश्तेदार ही बारात के लिए निकले ।

Join-WhatsApp-Group

To Top