
बरेली: पति-पत्नी के रिश्ते को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं रही है। एक तरफ हम बदलते समाज और नए इंडिया की बात कर रहे हैं लेकिन कुछ घटनाओं से इंसानियत को शर्मसार होना पड़ रहा है। ताजा मामला बरेली के तिलहर का है, जहां शादीशुदा महिला ( तीन बच्चों की मां) घर से नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। उसने घर से भागने के लिए अपने पति और तीनों बच्चों को नशे की गोलियां खिलाई और फिर प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना बुधवार को सामने आई और बेहोशी की हालात में चारों को सीएचसी ले जाया गया, होश में आने के बाद पीडित पति ने इस बारे में जानकारी दी।

खबर के मुताबिक नई बस्ती के रहने वाले अब्दुल हसन की पत्नी शहनाज बानो ने इस घटना को मंगलवार रात को अंजाम दिया। उसने सबको खाना खिलाने के बाद 10:30 बजे चाय बनाई। उसने चाय उसे और 12 वर्षीय पुत्र अनस, छह वर्षीय पुत्री अरीबा और चार वर्षीय पुत्र अफसान को पिलाई। इसके बाद वो बच्चों के साथ झोपड़ी में सो गई। अब्दुल हसन आंगन में सो गया। बुधवार सुबह सात बजे छोटे भाई जबर हसन घर पहुंचा तो हैरत में पड़ गया। उसने अब्दुल को जगाया। वह बेहोशी की अवस्था में उठा, देखा कि पत्नी घर पर नहीं थी। बच्चे बेहोश पड़े हुए हैं।
इसके बाद परिजन सभी को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर सीओ मंगल सिंह रावत, कोतवाल सुनील अहलावत, वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक बीके मौर्य अस्पताल पहुंचे और पीड़ित अब्दुल हसन से मामले की जानकारी ली। पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी घर में रखी 35 हजार की नकदी, सोने-चांदी के लगभग 25 हजार की कीमत के जेवर साथ ले गई है। कोतवाल सुनील अहलावत ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से खुशखबरी, हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने बनाई टीम इंडिया में जगह
यह भी पढ़े:उत्तराखण्ड में एक और हादसा, लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हैलीकॉप्टर क्रैश
उत्तराखंडः ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, युवती की हुई मौत, युवक घायल

