नई दिल्ली। तेलंगाना में टीआरएस की शानदार सफलता के बाद के चंद्रशेखर राव 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों की मानें तो कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कल यानि 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आपको बता दें कि प्रदेश की कुल 119 विधानसभा सीटों में से अकेले टीआरएस ने 88 सीटों पर जीत हासिल की है।
तेलंगाना में टीआरएस ने अकेले दम पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। पिछले चुनावकी तुलना में टीआरएस ने अपनी सीटों में काफी इजाफा किया है। पिछले चुनाव में जहां टीआरएस ने 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो इस बार टीआरएस ने 25 सीटों का इजाफा करते हुए 88 सीटों पर बंपर जीत दर्ज की है। वहीं टीडीपी कांग्रेस गठबंधन के खाते में 21 सीटें ही आई हैं। जबकि एआईएमआईएम को 7 सीटों पर जीत मिली है, अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने समय से पहले ही चुनाव कराने का फैसला किया था और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में सत्ताधारी टीआरएस ने दो तिहाई बहुमत मिला है। देश के इस सबसे युवा राज्य में टीआरएस दूसरी बार सरकार बनाएगी। पार्टी ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर जीत हासिल की।