National News

चुनाव से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई, बीजेपी ने पार्टी से निकाले 53 बागी नेता


नई दिल्ली।   मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 53 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सरताज सिंह, पूर्व मंत्री रामकृष्णा कुसमारिया और भिंड से विधायक नरेंद्र कुशवाहा का नाम भी शामिल है।

कहा जा रहा है कि सरताज सिंह ने सीओनी-मालवा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट की मांग की थी लेकिन उम्मीदवारों को लिस्ट में नाम नहीं मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस का रुख किया था। सरताज सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं, वहीं पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं।
बीजेपी में इतनी बड़ी सियासी हलचल से पहले बागी नेताओं को मनाने की काफी कोशिशें की गई। हालांकि जब ये बागी नेता इसके लिए तैयार नहीं हुए तो काफी मंथन के बाद कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विनय सहस्त्रबुद्धे, कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अहम बैठक की।

Join-WhatsApp-Group

बैठक के बाद बागी नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का फैसला लिया गया। बागी नेताओं का पार्टी से निष्कासन 6 साल के लिए किया गया है।
जिन लोगों को पार्टी से निकाला गया उनमें ग्वालियर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, लता मेहसाकी, धीरज पटेरिया और राज कुमार यादव का नाम भी शामिल है। समीक्षा गुप्ता ने खुद ऐलान किया था कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है और 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान वो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।

बता दें कि केवल बीजेपी ही नहीं कांग्रेस पार्टी भी टिकट वितरण के बाद कई नेताओं ने बगावती सुर अख्तियार किए हैं। कांग्रेस पार्टी के 14 बागी नेता चुनाव मैदान में डटे हैं। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

To Top