नई दिल्ली। आज स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 94 वें जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्मारक का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई दिग्गज नेता भी पहुंचे। इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस मौके पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदैव अटल स्मारक स्थल पर पहुंचे और स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजली दी।
आपको बता दें, सदैव अटल नाम से बने इस स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया गया है। ये स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर राजघाट के नजदीक बना है। इसको अटल स्मृति न्यास संस्था ने विकसित किया है। स्मारक के लिए राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर मौजूद खाली जमीन आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करवाई गई। जमीन मिलने के बाद स्मारक का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी ने करवाया। इसमें 10.51 करोड़ रुपये की लागत लगी। स्मारक 1.5 एकड़ जमीन पर है। इसी जगह पर 17 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया था।
इसके साथ-साथ आपको बता दें कि स्मारक की नौ नक्काशी की हुई दीवारें अटल बिहारी वाजपेयी की कवि, मानवतावादी और महान नेता की छवि को दिखाती हैं। इन दीवारों में उनकी कविताएं अंकित हैं। ये एक गोलाकार कमल के आकार में बनी हैं। समाधि के चारों तरफ कमल के फूल की आकृतियां बनी हैं और बीच में दीपक की शक्ल है। इसकी एक खास बात ये है कि सदैव अटल स्मारक निर्माण के लिए एक भी पेड़ नहीं काटा गया और इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अटल जी का परिचय लिखा है।