National News

शिवराज सिंह की धमकी के बाद कमलनाथ ने वापस लिया अपना फैसला…


नई दिल्लीः कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने फैसला लिया था कि सचिवालय में हर महीने गाए जा रहे वंदे मातरम को बंद किया जाएगा। इस फैसले पर भाजपा की तरफ से जमकर विरोध हुआ था, जिसके बाद अब कमलनाथ सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है।
बता दें कि जब मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वंदे मातरम गाए जाने की अनिवार्यता पर रोक लगाई थी तब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार को धमकी देते हुए कहा था कि, “उनकी पार्टी के सभी 109 विधायक 7 जनवरी को सचिवालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाएंगे।”
कहा जा रहा है कि इस धमकी का असर कुछ ऐसा रहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है। बता दें कि राज्य के जन संपर्क विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि ‘अब फिर से हर महीने के पहले कार्य दिवस पर राष्ट्र गान ‘जन गण मन’ और वंदे मातरम का गायन होगा।’
वंदे मातरम पर लिए गए नए फैसले में ये भी कहा गया है कि, ‘अब केवल सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि आम जनता भी वंदे मातरम गाएगी। इसमें पुलिस बैंड का मार्च भी निकाला जाएगा। जिसमें आगे बैंड, पीछे कर्मचारी और सबसे पीछे आम जन शामिल होंगे। यह कार्यक्रम महीने के पहले कार्यदिवस पर सुबह 10:45 बजे आयोजित किया जाएगा।आपको बता दें कि इससे पहले वंदे मातरम पर रोक के फैसले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी राहुल गांधी से पूछा था कि ‘क्या यह उनका आदेश है?’

To Top