नयी दिल्ली : केरल के सबरीमाला मंदिर में अब हर आयुवर्ग की महिलाएं प्रवेश कर करेगी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 4:1 की बहुमत से यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता है। महिलाओं को मंदिर में जाने से रोकना उनके साथ लैंगिक भेदभाव का उदाहरण है। कोर्ट ने 53 साल पुराने कानून को समाप्त करते हुए कहा कि अब सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाएं प्रवेश करेंगी जो उनका अधिकार है।
रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश के संबंध में प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने अपनी और न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर की ओर से फैसला पढ़ा। कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 4:1 की बहुमत से फैसला दिया। न्यायमूर्ति आर. एफ. नरीमन और न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़ प्रधान न्यायाधीश के फैसले से इत्तेफाक रखते हैं, जबकि न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा ने उनसे अलग अपना फैसला लिखा।
गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर भगवान अयप्पा का है, जो ब्रह्मचारी हैं। साथ ही इस मंदिर में प्रवेश करने से पहले 41 दिन का व्रत रखा जाता है, चूंकि 10-50 साल तक की महिलाएं रजस्वला होती हैं इसलिए वे इस व्रत का पालन नहीं कर सकतीं इसलिए उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था लेकिन कोर्ट ने इन दलीलों को ठुकराते हुए हर आयुवर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे दी है।
इस फैसले की तारीफ हो रही है। लोगों की मानें तो मंदिर में प्रवेश आस्था के लिहाज से देखना चाहिए। महिलाओं को मासिक धर्म होता है इस कारण से उन्हें मंदिर के अंदर जाने से रोकना उनकी आस्था को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि संसार का जन्म ही महिलाओं के मासिक धर्म के कारण हुआ है और उसी को बहाना बनाकर उन्हे मंदिर में रोका जाता है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है जो उन्हें आस्था का बराबर अधिकार देता है।